फतह फाल्कन,  प्रताप वारियर्स और मेवाड़ लीजेंड्स की शानदार जीत

शुभम परिहार, तरुण मेनारिया मेन ऑफ द मैच
उदयपुर। उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के पांचवे दिन शुक्रवार को खेले गए मैचेस में  फतह फाल्कन ने सज्जनगढ़ स्ट्राइकर्स को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सज्जनगढ़ स्ट्राइकर्स  ने निर्धारित ओवर्स में 124 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फतह फाल्कन ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। फतह फाल्कन की तरफ से अनिरुद्ध सांखला और शुभम सिंह परिहार ने क्रमशः 52 और 64 की धुंआधार पारी खेली। मैन ऑफ द मैच शुभम सिंह परिहार रहे।
आयोजक प्रतीक परिहार ने बताया कि इक्विटास बैंक के सहयोग से हुए आयोजन में दूसरे मैच में प्रताप वॉरियर्स ने हल्दीघाटी योद्धाज़ को 5 विकेट से हराया। मैन ऑफ़ द मैच तरुण मेनारिया ने शानदार  ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट लिया और 44 रन की पारी खेली।  तीसरे मैच में मेवाड़ लीजेंड्स ने बागौर रॉयल्स को 24 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेवाड़ लीजेंड्स की टीम ने  निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। प्रतीक परिहार ने 45 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बागौर रॉयल्स की पूरी टीम  138 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेवाड़ लीजेंड्स के विकास दाहिमा और गिरिजा शंकर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 4 और 3 विकेट लिए। मुख्य अतिथि  मइराकी क्रॉनिकल के डायरेक्टर  निशांत चौधरी ने मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!