हाइवे पर नशे में हुड़दंग मचा रहे चार गुजराती युवक गिरफ्तार

गोगुंदा, 6 नवंबर : गोगुंदा हाईवे पर शराब के नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार में वाहन चला रहे चार युवकों को बेकरिया थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान लग्जरी कार सहित पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार कार में सवार चार युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए हाइवे पर उत्पात मचा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोगुंदा पुलिस को दी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही कार सवारों ने यू-टर्न लेकर बेकरिया की ओर भागने की कोशिश की।

सूचना पर थानाधिकारी बेकरिया दिनेश मेड़तिया के निर्देशन में तत्परता दिखाते हुए थाने के सामने नाकाबंदी की गई, जहां पुलिस ने कार को रोक लिया। पूछताछ में युवकों की पहचान अर्पित पटेल, महेंद्र पटेल, गोपाल पटेल और जयमल पटेल सभी निवासी अहमदाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ब्रीथ एनालाइजर से जांच की, जिसमें सभी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत पाबंद किया गया और कार जब्त की गई। थानाधिकारी मेड़तिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी है, ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!