नेत्र जांच शिविरों का महाकुंभ

“मिशन दृष्टि” – 18 जुलाई को । तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा देशभर में 101 स्थानों पर होगा नेत्र जांच शिविरों का आयोजन । एक दिन में की जाएगी एक लाख बच्चों के आंखों की जांच ।
तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के पावन आध्यात्मिक दिशा निर्देश एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मत मांडोत, महामंत्री श्री मनीष कोठारी के मार्ग दर्शन में दिनांक 18 जुलाई 2025 को देशव्यापी नेत्र जांच अभियान “मिशन दृष्टि” का आयोजन किया जाएगा उदयपुर में भी किया जा रहा है ।  टी पी एफ उदयपुर के अध्यक्ष राजेंद्र चंडालिया व मंत्री चिराग कोठारी ने बताया कि उदयपुर शहर में पांच स्थान पर यह कैंप आयोजित होगा जिसमें की स्कूल के 2500 से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे  गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बड़गांव , महात्मा गांधी सी सेकंडरी स्कूल बड़गांव , विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर4 , हैप्पी होम सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रताप नगर , गवर्नमेंट सेकंडरी स्कूल उमरडा । उदयपुर के संयोजक श्री मुकेश बोहरा ने बताया कि कुल पांच हॉस्पिटल की टीमें इसमें सहयोग दे रही है उसमें पी आई  एम स उमरडा , ए एस जी आई हॉस्पिटल , अमेरिकन हॉस्पिटल , डॉ कोठारी आई हॉस्पिटल , पी एम सी एच  बेदला आदि हॉस्पिटल सम्मिलित  होंगे । अभियान भारत सहित अन्य कई देशों में एक साथ संपन्न होगा, जिसके अंतर्गत सौ से भी अधिक स्थानों पर एक साथ नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे।
मिशन के राष्ट्रीय संयोजक गौतम दुगड़ ने बताया कि मानव सेवा की महनीय पहल “मिशन दृष्टि” का उद्देश्य स्कूली बच्चों के नेत्र संबंधित रोगों की जांच कर समय रहते समस्याओं की पहचान एवं आवश्यक ईलाज उपलब्ध कराना है। ताकि उन्हें सटीक उपचार हेतु आगे रेफर किया जा सके। एक दिन में एक लाख से भी अधिक बच्चों के नेत्रों की जांचे की जाएगी, जो अब तक का सबसे संगठित एवं व्यापक स्तर पर संचालित नेत्र स्वास्थ्य मिशन माना जा रहा है।
बच्चों में बढ़ रहा नेत्र रोग चिंता का विषय बनता जा रहा है। मोबाइल और डिजिटल स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से बच्चों में शारीरिक और मानसिक तनाव के साथ-साथ, मायोपिया एवं विजन समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। कई मामलों में बच्चों को खुद भी इस समस्या का आभास नहीं होता, और अभिभावकों को भी जानकारी नहीं होती कि उनके बच्चों को नेत्र संबंधित समस्याएं हो चुकी हैं। ऐसे में यह अभियान बच्चों की आंखों की समय रहते जांच कर, प्रारंभिक चरण में ही समस्याओं का निदान करने का एक सराहनीय प्रयास है।
टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन चोरड़िया ने बताया कि “मिशन दृष्टि” अभियान का आयोजन देश में फैली तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की सौ से भी अधिक शाखाओं और 11,000 प्रोफेशनल सदस्यों के समन्वित प्रयासों द्वारा किया जा रहा है। विगत तीन महीनों से देशभर की शाखाएं इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रभावी योजना एवं निष्पादन हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
“मिशन दृष्टि” न केवल सेवा, संगठन और स्वास्थ्य चेतना का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनकल्याण की दिशा में एक नई मिसाल भी स्थापित करेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!