डॉ. ललित जोशी अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में होंगे सहभागी

कनाडा में थियोसोफिकल सोसायटी के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होगा 12वां विश्व अधिवेशन

उदयपुर, 17 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 23 से 27 जुलाई 2025 तक वेंकूवर (कनाडा) में आयोजित हो रहे 12वें विश्व अधिवेशन में उदयपुर लॉज के सदस्य डॉ. ललित जोशी दो अन्य प्रतिनिधियों के साथ भाग लेंगे। भारत से कुल 76 प्रतिभागी इस महत्वपूर्ण आयोजन में सम्मिलित हो रहे हैं।

इस वर्ष अधिवेशन की थीम “अंतर्दृष्टि और पूर्णता की ओर — भविष्य को आकार देने में हमारी भूमिका” रखी गई है। इस दौरान विश्व भर से आए धार्मिक, दार्शनिक और आध्यात्मिक विचारकों के बीच विचार विमर्श, समूह चर्चा, सेमिनार और आध्यात्मिक संवाद आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में थियोसोफिकल सोसायटी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टिम बॉयड समेत कई देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह वैश्विक अधिवेशन प्रत्येक 7 वर्षों में एक बार किसी एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शहर में आयोजित होता है। इसका प्रथम अधिवेशन वर्ष 1921 में पेरिस में आयोजित हुआ था।

विश्व बंधुत्व और मानव उत्थान का लक्ष्य : थियोसोफिकल सोसायटी का उद्देश्य है मानव मात्र में विश्व बंधुत्व की भावना का प्रसार, जिसमें जाति, धर्म, लिंग, रंग या नस्ल का कोई भेद नहीं किया जाता। वर्तमान में 50 से अधिक देशों में इस संस्था की शाखाएं (लॉज) सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। सोसायटी का एक अन्य उद्देश्य मानव जीवन का ऊर्जा सिद्धांतों व पर्यावरण संतुलन के अनुसार विकास करना है, जिससे व्यक्ति आध्यात्मिक चेतना, वैज्ञानिक सोच और सामाजिक समरसता के साथ जीवन जी सके। डॉ. ललित जोशी की इस अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को उदयपुर व भारत के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!