उदयपुर, 8 नवम्बर 2025 — राजस्थान निजी सहायक वर्ग महासंघ, जिला इकाई उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होटल कजरी, शास्त्री सर्कल, उदयपुर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में संरक्षक मण्डल सदस्य श्री राधे श्याम शर्मा, वरिष्ठ निजी सचिव, जिला कलेक्टर उदयपुर तथा श्री मांगीलाल मेनारिया, निजी सचिव, संयुक्त सचिव, मा. शिक्षा विभाग ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रेश जैन, निजी सचिव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, उदयपुर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आगामी आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा कर्मचारियों के संवर्ग में आ रही अनियमितताओं पर संगठन की आगामी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बिनोद गहलोत की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन का समन्वय जिला मंत्री श्री मुनव्वर अशरफ एवं श्री कुलदीप सिंह चुंडावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री पीयूष सुखवाल ने कुशलतापूर्वक किया और सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
