
मस्ती, मनोरंजन और हैरतंगेज कारनामों से आंचल ने किया प्रभावित
शुभांरभ के बाद लगातार उमड़ रही भीड़*आज और कल होंगे दो शो उदयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का लम्बा समय बीत जाने के बाद उदयपुर शहरवासियों के लिए मस्ती और मनोरंजन की सौगात लेकर आई मेवाड़ की बेटी आंचल शहर के बीच सूचना केन्द्र के मुक्ताकांक्षी रंगमंच पर खुशियां बटौर रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बना चुकी आंचल इस बार नवाचार के साथ कई हैरतंगेज कारनामों से दर्शकों को प्रभावित कर रही है और इसी का परिणाम के कि आंचल के मैजिक शो के शुभारंभ के बाद लगातार दर्शकों की भीड उमड़ रही है।संस्था के निदेशक गिरधारी कुमावत ने…