
हत्या के मामले में आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार
थाना अम्बामाताः- थाना अम्बामाता के प्रकरण संख्या 300/2022 में हत्या के आरोपी अयुब खान उर्फ मटुरिया पुत्र श्री अल्लानूरखान निवासी मकान नम्बर 40, महावत वाडी, घण्टाघर जिला उदयपुर को जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित विशेष टीम ने 24 घण्टे में गिरफ्तार किया। घटना का विवरणः- दिनांक 27.05.2022 को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में जैर उपचार प्रार्थी तकरीर अहमद पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी आलु फैक्ट्री, कच्ची बस्ती, शहीद भगत सिंह नगर, पुला, अम्बामाता ने जबानी ईतला दी कि आज शाम को साढे छ बजे के लगभग मैं अपने बडे पिता अहमद हुसैन के साथ कनिष्का पैलेस अम्बावगढ से मोटर…