एमनेस्टी योजना-2022: करभवन में बकाया मांग निस्तारण के लिए द्वितीय शिविर सम्पन्न
282 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण15.18 करोड़ रूपये की बकाया मांग राशि की वसूली व समायोजनउदयपुर, 5 अगस्त। राज्य-सरकार द्वारा वाणिज्यिक कर विभाग के संदर्भ में बकाया मांग में छूट को लेकर बजट घोषणा के क्रम में शुक्रवार को उदयपुर संभाग मुख्यालय पर स्थित कर भवन में शिविर आयोजित हुआ। विभाग के उपायुक्त (प्रशासन) अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में 446 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 282 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। निष्पादित की गई बकाया मांग राशि 15.18 करोड़ रुपये की वसूली व समायोजन किया गया।उन्होंने बताया कि शिविर में व्यवसायियों की समस्याओं का…
