नाकाबंदी तोड़कर भागे तस्कर, पीछा कर पकड़ी मादक पदार्थ से भरी इनोवा क्रेस्टा
जयपुर 7 दिसंबर। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना के निर्देश पर गुड़ामालानी पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक विशेष नाकाबंदी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। बरामद किए गए डोडा पोस्त का कुल वजन 3 क्विंटल 8 किलो 365 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 46.25 लाख रुपये आंकी गई है।
एसपी मीना ने बताया कि गुड़ामालानी थाना पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध मेरून रंग की बिना नम्बरी इनोवा क्रेस्टा कार को रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी को तेज गति से भगा दिया। पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा करना शुरू किया। लगातार पीछा करने पर चालक वाहन को झाड़ियों में लावारिस छोड़ अंधेरे तथा झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसमें 16 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा पोस्त मिला, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया। डोडा पोस्त के साथ ही परिवहन में इस्तेमाल की गई बिना नम्बरी इनोवा क्रेस्टा कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जब्त वाहन के इंजन और चेसिस नंबर घिसे हुए पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह वाहन चोरी का प्रतीत होता है। इस संबंध में वाहन मालिक की पहचान के लिए कंपनी से जानकारी जुटाने हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरे मामले में पुलिस थाना गुड़ामालानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य और वृताधिकारी सुखाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस अब फरार तस्कर और इस अवैध व्यापार में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
बाड़मेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 46 लाख रुपये का 3 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त
