साक्षरता अभियान के अंतर्गत स्टेशनरी,मिठाई व प्रसाधन सामग्री वितरित
उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर द्वारा आज डबोक मवाली रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोयना में २०० बच्चों को साक्षरता अभियान के अंतर्गत स्टेशनरी,मिठाई व प्रसाधन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर के अध्यक्ष रोटे. दीपक मेहता ने बच्चो कों व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया व क्लब सचिव रोटे .विनीत दमानी ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित्त गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। रोटे .गजेंद्र जोधावत ने स्कूल की प्राचार्या रेखा को आश्वस्त किया की स्कूल में जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पीडीजी निर्मल सिंघवी, सहायक…
