क्रोशिया वर्कशाॅप एवं एथिलीट सम्मान के साथ तीन दिवसीय ‘स्वयं सिद्धा’ प्रदर्शनी सम्पन्न
शहर की महिलाओं ने खूब की खरीदारी,उत्पादों की जमकर हुई सराहना उदयपुर। लघु उद्योग भारती, मुख्य महिला इकाई उदयपुर के तत्वावधान में आज सोभागपुरा सौ फीट रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में महिलाओं के लिये क्रोशिया वर्क शाॅप,एथलीट सम्मान एवं महिलाआंेे के लिये मनोरंजन हेतु आयोजित तम्बोला के साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी “स्वयं सिद्धा 2025” सम्पन्न हुई। अध्यक्षा सीमा पारिक एवं सचिव रेखा रानी जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में देशभर से आयी महिलाओं की लगी 101 स्टॉल पर शहर की महिलाअें ने जमकर खरीदारी की और उन उत्पादों की जमकर सराहना की। ये उत्पाद आत्मनिर्भर भारत की झलक को…
