स्वच्छता उद्यमी योजना (नमस्ते) के प्रस्ताव 20 फरवरी तक आमंत्रित
उदयपुर, 8 जनवरी। अनुजा निगम की ओर से स्वच्छता उद्यमी योजना (नमस्ते) योजना के तहत ऋण के प्रस्ताव 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है। निगम के सहायक परियोजना प्रबंधक ने वीना मेहरचंदानी ने बताया कि योजनान्तर्गत सफाई कर्मचारियों (सफाई मित्र) को सफाई मशीन यथा गटर टैंक एवं ट्रेक्टर, मोबाइल टॉयलेट, सुलभ शौचालय निर्माण-कंपोस्ट खाद का वाहन व कचरा संग्रहण के वाहन मशीन क्रय करने हेतु ऋण के प्रस्ताव ऑफलाइन आवेदन के आधार पर प्रशासनिक स्वीकृति मय मांग पत्र एवं कोटेशन सहित जारी कर जिला परिषद स्थित अनुजा निगम के जिला कार्यालय को 20 फरवरी भिजवा सकते हैं, ताकि सफाई…