‘गधे की बारात’ देख हंसी से लोटपोट हुए दर्शक
उदयपुर, 5 जनवरी। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार 5 जनवरी 2025 को हास्य व्यंग्य नाटक ‘गधे की बारात’ का मंचन किया गया। इस नाटक के माध्यम से अमीरी-गरीब के अंतर को दिखाया गया। कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला में रविवार को शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में ‘गधे की बारात’ नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक सप्तक कल्चरल सोसायटी रोहतक द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका…