राज्यपाल द्वारा कुलपति डॉ. कर्नाटक को उच्च स्तरीय समिति का सदस्य मनोनित किया गया
उदयपुर, 30 दिसम्बर, 2024। राजभवन जयपुर में माननीय राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थान राज्य के समस्त सरकारी वित्तपोषित विश्वविद्यालयो के लिए सामान्य अधिनियम की संभावना, विश्वविद्यालयांे की कार्यप्रणाली में सुधार एवं त्वरित भर्ती प्रक्रिया जैसे मुख्य बिन्दुओ पर कार्यवाही हेतु प्रदेश उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। बैठक में लिये गए निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को भी सदस्य बनाया गया हैं। समिति में डॉ. कर्नाटक के अलावा संयोजक, शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार व चार अन्य सदस्य शासन सचिव चिकित्सा…