बांसवाड़ा के तलवाड़ा में आयोजित हुआ आरएसएस का भव्य पथ संचलन
संगच्छध्वम् संवदद्धम् संवों मनांसि जानताम्, देवाभागम् यथा पूर्व संजानाना उपासते.... विकासराज राष्ट्रभक्ति लें हृदय में हो खड़ा यह देश सारा, संकटों पर मात कर यह राष्ट्र विजयी हो हमारा... विकासराज बांसवाड़ा, 27 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बांसवाड़ा खंड का विराट त्रिवेणी संगम पथ संचलन तलवाडा में आयोजित हुआ । सभी स्वयंसेवक दोपहर 2 बजे सीनियर स्कूल में एकत्रित होकर तीन अलग-अलग स्थानों में विभक्त होकर आयोजित हुआ। संचलन तीन सन डेयरी ,पावर हाउस, पुष्प वाटिका से 04:03 पर प्रारंभ हुआ और तीनों संचलन चलकर के गांधी मूर्ति एक स्थान पर 04:22 पर विराट संगम हुआ। इसमे 4 पंक्तिया तीन स्थानों…