भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान (आईआईओआर) के निदेशक डॉ. रवि माथुर का दौरा
विद्यापीठ द्वारा भिंडर पंचायत समिति के गोद लिए गए गाँव रायला और फूसरिया में उदयपुर 25 अक्टूबर २०२४। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर द्वारा भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान (आईआईओआर), हैदराबाद के सहयोग से गोद लिए गए गाँव रायला और फूसरिया में तिलहन फसलों के संवर्धन हेतु चलाए जा रहे एक महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत आईआईओआर के निदेशक डॉ. रवि माथुर ने आज क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 50 स्थानीय किसानों और उनके परिवारों से मुलाकात कर तिलहन फसलों, विशेषकर अरंडी की खेती के महत्त्व और इससे किसानों के जीवन स्तर में सुधार के बारे में विस्तार से चर्चा…