झील जल में आया कालापन चिंताजनक
उदयपुर, 20 अक्टूबर , हाल ही में आए नए पानी व चादर चलने, ओवरफ्लो से हुई फ्लशिंग के बावजूद झील जल का काला, मैला दिखना चिंता में डालता है। रविवार को भीम परमेश्वर घाट पर हुए झील संवाद में इस पर चिंता व्यक्त करते हुए "स्वच्छ झील -पवित्र झील" विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया। संवाद में कई झील प्रेमियों ने भाग लिया। समिधा संस्थान के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा कि मंदिर युक्त झील घाटों को धूम्रपान,नशे , अपसंस्कृति व गंदगी से मुक्त रखना बहुत जरूरी है। स्वैच्छिकता, सेवा भाव व प्रत्येक स्तर पर कर्तव्य पालन से…