बांसवाड़ा : परतापुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 12 अक्तूबर को
बांसवाड़ा/नगरपालिका परतापुर गढ़ी के सुभाष चन्द्र बोस खेल मैदान में 12 अक्तूबर शनिवार को दशहरा मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा एवं रात्रि 9 बजे रावण के पूतले का दहन होगा। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी विजय दांतला ने बताया कि मेले में जलज जानी के संयोजन में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें मनवीर मधुर (दिल्ली),लक्ष्मण नेपाली (सांची), लोकेश महाकाली (नाथद्वारा), मोनिका हठिला (कच्छ भुज), कुलदीप रंगीला( देवास), धीरज शर्मा (नालछा), अरविंद पाटीदार (बोदिया), सारीका भुवन (छींच) आदि कवि काव्य पाठ करेंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कैलाश चन्द्र मीणा…