सृजन द स्पार्क संस्था द्वारा नितिन मुकेश नाईट आयोजित
सदाबहार नगमों से गूंज उठा उदयपुर गायक नितिन मुकेश लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड एवं राजस्थान के प्रसिद्ध गज़ल गायक पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन को हिन्दुस्तान जिं़क सृजन लाइफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड 6 को मिला कला प्रेरक और राजस्थानी माटी से जुड़े 2 समाजसेवी व व्यवसायियों को मिला विशेष सम्मान उदयपुर। बॉलीवुड गायक नितिन मुकेश ने सोभगापुरा सौ फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित कल्चरल नाईट में सदाबहार नगमांे की जो बहार लाये उसे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वर्षो बाद शहरवासियों ने पुराने नगमों को सुना तो वे एकाग्रचित हो कर बॉलीवुड के ख्यातनाम गायक मुकेश के बेटे…