
जैन महिला मंच का डांडिया धमाल
9 वर्ष पूरे होने पर किया नौ कन्याओं का पूजन उदयपुर। शहर के जैन महिला मंच ने नवरात्रि पर्व के अवसर पर डांडिया धमाल कार्यक्रम भैरव बाग में आयोजित किया। जिसमें मंच के सदस्यों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी महिलाएं पारंपरिक गरबा परिधानों में दिखी। मंच अध्यक्ष वंदना बाबेल ने बताया कि जैन महिला मंच हर साल डांडिया आयोजित करता है तथा इस बार मंच ने अपने 9 वर्ष पूरे किए हैं इसलिए 9 कन्याओं का पूजन किया गया जिसमें देवी स्वरूप 9 छोटी कन्याओं का पूजन मुख्य आकर्षण रहा। मंत्री ज्योति जैन की तरफ से बेस्ट डांडिया…